Latest News

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

वरिष्ठ पत्रकार नाथूराम निगम के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 18/12/19 कालपी के पत्रकारों ने बताया अपूर्णीय क्षति, उरई ।जिले के दैनिक कर्मयुग प्रकाश  समाचार पत्र के सम्पादक तथा उपजा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा लगभग 50 वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र से समर्पित भाव से काम कर रहे नाथूराम निगम जी के निधन की खबर जैसे ही जनपद व बुंदेलखंड के पत्रकारिता जगत में लगी शोक की लहर दौड़ गई। कालपी के वरिष्ठ पत्रकार व्यास भूमि के सम्पादक ने उनके बारे में बताया कि वह 1983 में भिंड से उरई आए थे। तब नाथूराम निगम जिले के सबसे वरिष्ठ पत्रकार हुआ करते थे। उन्होंने कहाकि निगम जी ने पूरी जिंदगी पत्रकारिता के लिए समर्पित कर दी।

 उन्होंने संपूर्ण पैंतालीस से पचास वर्ष की पत्रकारिता साइकिल से की। उनकी साइकिल कई बार चोरी हुई तो प्रशासन ने उनको साइकिल मुहैया कराई। वही वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी, नरेन्द्र तिवारी, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, राजू पाठक, अवधेश बाजपेई, ज्ञानेन्द्र मिश्रा,शरद खन्ना, बृजेन्द्र सिंह चौहान,देवेन्द्र चतुर्वेदी, अनिल बाजपेई, शिवांग शुक्ला, पवनदीप निषाद,श्रीधर सिंह,योगेश द्विवेदी, नरेन्द्र त्रिपाठी,मनोज पाण्डेय,प्रकाश नारायण दुबे,राधा मोहन श्रीवास्तव,शिव नरायन प्रजापति, राम प्रकाश पुरवार, कुलदीप सिंह,अशोक पुरवार आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त कियातथा बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एकत्रित होकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।.   🙏🙏💐💐

(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision