Latest News

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

कल्याणपुर पुलिस को फिर मिली एक बड़ी सफलता#Public Statement


(वीरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 28 दिसम्बर 2019थाना कल्यानपुर के आवास विकास नम्बर 3 के अन्तर्गत लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को धरदबोचा न्यायालय द्वारा वांछित चल रहे वारंटी को आवास विकास तीन चौकी प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह को बड़ी सफलता मिली जब लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी मनीष बाजपाई उर्फ छोटू पंडित गिरफ्तार किया गया। आवास विकास चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र प्रताप में अपनी निगाहे जमाये ही बैठे थे आज उनको आखिर कार आज सफलता मिल ही गयी मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र प्रताप ,अजय सिंह सेंगर ,राहुल आदि पुलिस टीम सामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision