(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 16/12/19 उरई। जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने सख्त तेवर दिखाते हुये आज निर्देश दिये कि जनपद में कही भी अवैध खनन पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उक्त आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर, खनन अधिकारी रंजीत सिंह निर्मल व सर्वेयर प्रकाश श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने छापा मारकर ग्राम परासन में हो रहे अवैध खनन जिसका पट्टा अतीकुर्रहमान के नाम था, पर सख्त कार्यवाही करते हुये आटा थाने में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत पट्टेदार के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर निर्देश दिया कि दोषियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेे। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि जनपद में कही भी कोई भी पट्टा धारक अवैध रूप से खनन न करें, अवैध खनन करते हुये पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें