(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) कुठौन्द ब्लॉक के अन्तर्गत कई गांव में नहीं किये कंबल वितरण,
उरई ।शासन व प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड के बचाव के लिए शासन की मदद से ग्राम पंचायत के द्वारा कड़ाके की सर्दी के बचाव के लिए शासन की कृपा तथा मुहिम से गाँव के गरीब तपके के पुरुष तथा महिलाओं को कंबल वितरण करने की प्रक्रिया का नजरिया सकारात्मक नहीं लग रहा है। क्योंकि दिसंबर माह के अन्तर्गत इतनी सर्दी पड़ने के बावजूद कुठौन्द ब्लॉक के अन्तर्गत काफी गाँव के गरीब परिवारों को आज तक ठंड से बचाव करने के लिए न तो अलाव जलाये गए और ना ही इतनी ठंड पड़ने के बाबजूद प्रशासन के आला अधिकारियों के द्वारा कंबल वितरण किये गए। इस विकास खंड के कुल लगभग चार तथा पांच गाँव के ही लोगों तक इस कंबल वितरण प्रणाली का मात्र लाभप्रद कराया गया।
इस कार्य शैली से काफी गाँव के गरीब असहाय पुरुष महिलाओं को कंबल वितरण का इंतजार तथा अलाव जलाये जाने का गौरव इन लोगों को कब प्राप्त होगा। होगा भी या नहीं। हमारे ग्राम पंचायत के मुखिया जी तो बनने के लिए उस समय इतनी सहनशीलता दिखाते है। उस समय मानों ऐसा लगता है कि जैसे यही हम गरीबो के लिए मसीहा हैं। लेकिन अब तक इतनी ठंड पड़ने के बावजूद हम गरीबों का हाल देखने के लिए एक भी बार नहीं आये कि हमारी गरीब असहाय जनता इस ठंड से कैसे अपने प्राणों की रक्षा करने पर मजबूर हो रही हैं। इसलिए शासन व प्रशासन के सभी आलाकमान अधिकारियों से मेरी गुजारिश है कि हम गरीब असाह जनता के साथ आपको ठंड से बचाव करने के इंतजाम कर ने की कृपा करें और अब लोगो की बात आपको समाचार पत्र के जरिए लोगों की आवश्यकता की आवाज शासन तथा प्रशासन तक भेजी जा रहीं हैं। यही जनता की आवाज के साथ आप सभी से गुहार लगा रहे हैं। ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें