(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03/12/19 उरई। जनपद के रामपुरा थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व एक महिला की लाश पुलिस ने बरामद की थी।जिसमें पुलिस ने महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। घटना मकान में हिस्सा को लेकर की गई थी। पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मई माह में रामपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। उसके अनावरण के लिए रामपुरा थाना प्रभारी को लगाया गया था।आज पुलिस ने रामपुरा होली मोड़ के पास से अनुज दहोलिया पुत्र स्व.रूप नारायण मोहल्ला राजेन्द्र नगर बड़ी मस्जिद के पास रामपुरा थाना रामपुरा को एक छुरी सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अनुज ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई पवन की मृत्यु जनवरी मे हो चुकी थी। हम और हमारा भाई विवेक ने भाभी संगीता से माधौगढ़ व राजकोट के मकानों में हिस्सा मांग रहे थे, जिसे मेरी भाभी देने से मना कर रही थीं। इसलिए हमने भाभी को मार दिया। घटना को अनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह, उप निरीक्षक विजय प्रताप कां. गजेन्द्र सिंह, सर्वेश कुमार थाना रामपुरा रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें