(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 17/12/2019 उरई ।राम श्री पब्लिक स्कूल उरई में क्रिकेट टूर्नामेंट ,रामश्री प्रीमियर लीग आईपीएल मैच होने जा रहा है आज सुबह 10:00 बजे मैच का उदघाटन किया गया जिसमें सदर सीओ उरई संतोष सिंह शान्ति स्वरुप , डॉक्टर ममता स्वर्णकार ,शशि सोमेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर ने फ़ीता काटकर कर मैच का शुभारंभ किया ,सभी खिलाड़ियों का परिचय हुआ फ़िर मैच खेला सूटिग स्टार वनाम टाईकून के बीच खेला गया जिसमे मैच ऑफ़ दा मैच राघवेंद्र बने,सुटिग स्टार ने 107 रन बनाये टाईकून ने 5 विकट खोकर 108 रन बनाये और विजय हुई एवं टैरेफ़िक वनाम कूलथम्पर के बीच खेला गया जिसमें मैच ऑफ़ दा मैच आदर्श चौहान बने जिसमे 50 रन बनाकर 2 विकेट भी लिये और कूल थम्पर ने 139 रन बनाकर टैरेफ़िक हिटर को हराया।
जिसमें आठ स्पॉन्सर भी भाग ले रहे हैं प्रदीप यादव नटराज प्रोडक्शन हाउस उरई ,राम श्री इंटरनेशनल जालौन, हरि नारायण तिवारी राम श्री जयाका उरई ,अनिल यादव यादव गारमेंट्स ,सुभाष मिश्रा कॉलेज बुक डिपो,निरंजन ऑफसेट उरई, उरई फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड उरई ,थिंक मैथमेटिक्स थिंक इमरान उल्ला(मैथ्स क्लासेज)उरई ,अंकित द बुक स्टोर उरई ,है राम श्री पब्लिक स्कूल के संरक्षण प्रदीप निगोतिया, प्रबंधक सुरज निगोतिया, प्रधानाचार्य अनुराग मैसी, मीता खन्ना, इमरान उल्ला , शिल्पी, गौरव श्रीवास्तव ,रोहित श्रीवास्तव ,उपेन्द्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें