(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 31/12/19 उरई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले साल जनपद की पुलिस ने तत्परता से निरोधात्मक कार्यवाही कर विभिन्न मामलों में अपराधियों को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 19 से 15 दिसम्बर 19 के अन्तराल मे जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 254 अभियोगों मे 254 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 डीबीबीएल,2 राइफल,4 रिवाल्वर, 193 पिस्टल, धारदार हथियार 46 एवं 1 शस्त्र फैक्ट्री बरामद की गई।
इसी प्रकार जुँआ अधिनियम में 311 अभियोगों मे 1252 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2676668 रुपये की बरामदगी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 66 अभियोगों मे 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने 2.455 ग्राम चरस, 57.311 ग्राम गाँजा, 0.930 मिग्रा स्मैक तथा 1320 नशे की गोली बरामद की गई। आबकारी एक्ट के अंतर्गत 789 अभियोगों मे 801 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21639 लीटर अवैध शराब 13 शराब भट्टी बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने गुण्डा अधिनियम में 172 अभियोगों मे 10 अभियुक्तों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की इसके अलावा उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 13 अभियोगों मे 44 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, एक अभियुक्त के खिलाफ14(1) के अंतर्गत जब्ती की कार्रवाई की गई। शासन के निर्देश पर एमबी एक्ट में 35263 का चालान कर उनसे समन शुल्क के रूप में 12476900/ रुपये वसूला गया। 34 एक्ट में पुलिस ने 482 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 110 जी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 1848 अभियुक्तों का चालान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें