(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से सागर अवस्थी की रिपोर्ट) 16/12/19 कानपुर: राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अमित गुप्ता जी के नेतृत्व में आज ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में रथयात्रा की शुरुआत 15 दिसम्बर को वेद गेस्ट हाउस, कानपुर महानगर से किया गया जो पूरे उत्तरभारत से होती हुई देहली के रामलीला मैदान में समाप्त होगी। उक्त आयोजन में पूरे देश से आए हुए व्यापारी सम्मिलित हुए कानपुर नगर के तमाम व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने इस रैली में भाग लिया ।
बड़ी संख्या में कारों और मोटरसाइकिलों का काफिला रैली के साथ इस आंदोलन में निकला और व्यापारियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ हुंकार भरी उपरोक्त आयोजन में अखिल भारतीय ओमर-ऊमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय मंत्री ऋषि ओमर, पंकज कुमार गुप्ता और कानपुर क्षेत्रीय समिति नगर इकाई से अध्यक्ष किशनओमर व महामंत्री ज्ञान प्रकाश जी कोषाध्यक्ष पियूष गुप्ता मंत्री कमल किशोर,नितिन गुप्ता, रामनारायण ओमर, आशीष ओमर, अनूप गुप्ताऔर उनकी पूरी टीम ने इस आयोजन में अमित गुप्ता जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी करी रैली के संयोजक मुनींद्र गुप्ता जी ने रैली में आए हुए सभी व्यापारी वर्ग एवं सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।
सेवार्थ- आशीष ओमर, सागर अवस्थी, (सिनेमा एडवरटाइजिंग) 8090100077.
(इस समाचार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लेखक की है, हमारी वेबसाइट इस समाचार से जुड़े किसी भी विवाद अथवा मुकदमे के लिए जिम्मेदार नहीं होगी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें