Latest News

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

भगवान ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर दुष्टों का नाश किया,उद्धव स्वरूप ब्रह्मचारी#Public Statement



(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03/12/19 उरई। जनपद के ग्राम पिपरायाँ मे श्री मद्भागवत कथा के द्वितीय दिन भगवान के चौबीस अवतारों का वर्णन किया गया। ग्राम पिपरायाँ के बालदीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रही श्री मद्भागवत कथा के द्वितीय दिन भागवताचार्य कथा व्यास उद्धव स्वरूप ब्रह्मचारी ने श्रद्धालु भक्तों को भगवान के चौबीस अवतारों का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान ने असुरों, पापियों का नाश करने तथा भक्तों की रक्षा के लिए बारबार अवतार लिया है। पारीछत राम अवतार पान्डेय एवं उनकी धर्म पत्नी श्री मती रामकली सहित ग्राम प्रधान श्री मती ऊषा देवी, हाकिम सिंह, अरविंद पान्डेय, चंद्र शेखर पाल,शंभू यादव, अवधेश पान्डेय, करुणेन्द्र पान्डेय एड.आदि सहित सभी श्रद्धालुओं ने कथा रस का पान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision