Latest News

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

पुलिस आरक्षी की ट्रेनिंग पूरी करने वाले आरक्षियों की पासिंग आउट परेड संपन्न#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 16.12.2019 को पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार द्वारा पुलिस लाइन उरई में आयोजित आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 06 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले 165 आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तव्यों की शपथ ग्रहण करायी गयी एवं अंतः/वाह्य विषयों में प्रथम आने वाले आरक्षीयों को पुरस्कृत भी किया गया |

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक डा.सतीश कुमार ने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल मगरौल जनपद जालौन मे आयोजित आरक्षी दीक्षांत परेड समारोह में अपनी 6 माह की ट्रेनिंग पूरी करने वाले आरक्षियों को उनके पद एवं कर्तब्यों की शपथ दिलाई गई एवं अंतः/ बाह्य विषयों में प्रथम आने वाले आरक्षियों एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गणों को पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision