Latest News

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

डीएम ने हाई स्कूल की वैकल्पिक व्यवस्था में छात्रों को बांंटे गर्म स्वेटर#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03/12/19 उरई। कालपी तहसील के महेवा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मंगरौल में माध्यम एवं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयास से नवाचार योजना (किशोरी शिक्षा समाधान) के अंतर्गत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के क्रम में मंगलवार को शाम 3 बजे जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने हाई स्कूल तक की पँचवती राजबहादुर  हाई स्कूल शेखपुर गुढा में अटैच करके वैकल्पिक व्यवस्था में छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किये गर्म स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

गौरतलब हो कि 8 मार्च को जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने पत्नी श्रीमती सहरिश अख्तर के साथ महिला दिवस के मौके पर महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मगरौल मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमे उन्होने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को शासन की योजनाओ की जानकारी देकर स्व रोजगार के टिप्स दिये थे तभी सभी महिलाओं तथा पुरुषों ने एक राय होकर यहाँ इण्टर तक विद्यालय की मांग की थी क्योंकि जो लड़किया 8 पास करने के बाद उनकी शिक्षा यही खत्म हो जाती है।

जानकारी के अनुसार  जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने गम्भीरता से लेकर फाइल सेन्सन कर शासन को भेज दी है जो जल्दी ही स्वीकृति हो जायेगी इसके बाद विद्यालय का भवन बन जायेगा। तब तक जिला प्रशासन अपने खर्चे से हाई स्कूल की वैकल्पिक हाई ट्रेक व्यवस्था की गई है जिसमे तीन टीचरों मैं सुनील रूपम, श्यामबाबू निषाद की तैनाती की गई है। जिसका 2 जुलाई को भारी लावलश्कर के साथ जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने उद्घाटन किया था। वही विद्यालय में 36 छात्रायें व 12 छात्र कक्षा 9 में दाखिला हैं।

जिलाधिकारी  ने अपनी तरफ सभी  छात्र- छात्राओं को स्वेटर वितरित किये जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने प्रधान पति रामसेवक से जमीन के बारे में बात की। वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने फूलन देवी का जिक्र किया था कि फूलन देवी की तरह जुझारू बने, पर डकैत नही बच्चों से सवाल जवाब भी किये  वही आगे की व्यवस्था के लिए विद्यालय भवन बनबाने के लिए व  खेल के लिए बालीबाल तथा अन्य विकास की बात कही वही फाइले भी चेक की । इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, एस डी एम कालपी कौशल कुमार, इंस्पेक्टर मानिक चन्द्र पटेल  आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision