Latest News

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में नही दिखे जनपद के कोई विधायक#Public Statement



(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04/12/19 जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने दिखाई नाराजगी।        

उरई।जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने जिले के तीनों विधायकों से किया आने का आग्रह परंतु समय अभाव के कारण  बैठक में नही पहुँच सके विधायक राज्य मंत्री नीलमा कटियार ने समीक्षा बैठक कर जनपद के विकास कार्यों का लिया जायजा माननीय राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ प्र सरकार श्रीमती नीलिमा कटियार का जनपद जालौन के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास कार्याे की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने जिले के तीनो में से कोई भी  विधायक नही दिखे तो इस संबंध में जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर से पूछा

 कि  बैठक के संबंध में तीनों विधायको  को सूचना नही दी क्या तो जिला प्रशासन के सारे अधिकारी यह सुनकर अबाक रह गए वही पर उसी समय जिला मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने मोबाइल पर कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन से आने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया जब सीडीओ ने सदर विधायक गौरी शंकर व कोंच विधायक मूलचंद निरंजन से आने के लिए कहा तो उन्होंने भी असमर्थता जाता दी जबकि प्रभारी मंत्री की प्रत्येक मीटिंग में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना अनिवार्य होता है प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की जनपद के  विकास कार्यों की पहली समीक्षा बैठक थी जिसमे जिले के सभी विधायक गण अनुपस्थित दिखे।अब देखना यह होंगा की जिले की  प्रभारी मंत्री  इस संबंध में जिला प्रशासन के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision