Latest News

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

आम जनमानस बना रोमियो स्क्वाड#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 02/12/19 उरई। जनपद जालौन के उरई नगर क्षेत्र में माहिल तालाब के पास कुछ लोगों ने एक युवक को नाबालिग लड़की से छेड़खानी करते हुए देखा,लड़की के चीखने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर युवक को पकड़कर मारना शुरू कर दिया।और अर्ध नग्न अवस्था में बारात निकालते हुए उसे कोतवाली ले गए। कोतवाली के सामने गांधी की प्रतिमा के सात चक्कर लगा कर उससे अपने गुनाहों की माफ़ी मंगवाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवक का नाम सुंदरम है और वह स्नातक का छात्र है। पुलिस ने आरोपी युवक को फौरन हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision