(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 30/12/19 उरई: मंडलायुक्त झांसी मंडल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने आज दिनांक २९.१२.२०१९ को ग्राम में बनी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। जिसमें ब्लाक कदौरा के ग्राम सन्धी,आटा , जालौन ब्लाक के ग्राम माड़वी तथा डकोर ब्लाक के ग्राम गुढ़ा में बनी गौशालाओं की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान ग्राम सन्धी में अव्यवस्था पाये जाने पर दो काम करने वाले को हटा कर के दो नये काम करने वाले नियुक्त करने के निर्देश दिए तथा डकोर ब्लाक के ग्राम गुढ़ा में भी अव्यवस्था पाये जाने पर गुढ़ा के सेकेट्री और सफाईकर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। ब्लाक डकोर के वीडियो को अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई तथा बाकी गौशालाओं में अव्यवस्था पाये जाने पर वहां के लोगों के व्यवस्था ठीक-ठाक करने की चेतावनी दी गई तथा सभी प्रधानो को ९५जी का नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें