(आकाश सविता की रिपोर्ट) 31/12/19, 2020 का साल आखिरकार दहलीज पर आ पहुंचा है. लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन नए साल की पूर्व-संध्या पर जो खबर आई है, वो प्लानिंग पर पानी फेरने वाली है. खबर इंडियन रेलवे की जानिब से आई है. रेल मंत्रालय ने ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. किराए की नई लिस्ट आई है, जो 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगी. जिन लोगों ने 1 जनवरी से पहले टिकट खरीद रखा है, उनपर ये बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा. छोटे शहरों और डेली सफर करने वाले पैसेंजर्स के टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कितना बढ़ा है किराया?
नॉन-सब अर्बन इलाकों में, नॉन-एसी गाड़ियों के सेकंड क्लास, स्लीपर और फ़र्स्ट क्लास के किराए में बदलाव हुआ है. हर एक किलोमीटर के सफ़र पर 1 पैसे का किराया बढ़ा है.
मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के किराए में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है.
एसी वाली गाड़ियों के किराए में प्रति किलोमीटर चार पैसे बढ़ाए गए हैं.
क्यों बढ़ा है किराया?
रेलवे का कहना है कि 2014-15 के बाद से रेल के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. समय के साथ रेलवे की तकनीक और सुविधाओं में इज़ाफा हो रहा है.
इंडियन रेलवे पैसेंजर्स की सुविधा बढ़ाने और रेल कोच को मॉडर्न बनाने के लिए काम कर रही है. इसलिए रेल के किराए में बदलाव करना जरूरी हो गया था. ऐसा इंडियन रेलवे का तर्क है.लेकिन नए साल में रेलवे का ये तोहफा बहुत सारे लोगों को पसंद तो नहीं ही आनेवाला है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें