₹विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 05/12/19 उरई।नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने कोंच सर्किल का चार्ज संभाला उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया है कि मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अपराधी अपराध करना छोड़ दें वरना अपराधियों की खैर नहीं। 2007 बैच के पीसीएस अधिकारी है। मूलनिवासी उन्नाव जनपद के हैं। तेज तर्रार कर्मठ माने जाने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने कई बदमाशों का भी सामना किया है। बे वर्तमान में जीआरपी झांसी होकर जालौन में आए हुए थे। बे जिला जालौन में पहली बार आना नहीं है इसके पहले भी उन्होंने कहा कोंच से मेरा पुराना नाता भी है मैं क्षेत्र में भली-भांति परिचित हूँ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें