(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 29 दिसम्बर 2019 उरई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बघौरा इलाके में गुरुवार को हुई किशोर की हत्या के मामले में पुलिस की सर्विलांस टीम और डॉग स्कवायड टीमें सक्रिय हैं। गुरुवार की देर रात डॉग स्कवायड टीम मौके पर पहुंची तो घटना स्थल नाले से लेकर खोजी कुत्ता मकान के आसपास पांच सौ मीटर की दूरी तक घूमता रहा और फिर पास स्थित पाल मोहल्ला के बीच जाकर रुक गया। पुलिस भी पहले से ही मान रही थी कि हो न हो किशोर का कातिल भी मकान के आसपास का ही है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह बघौरा निवासी मजहर के बेटे अजहर (9 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अजहर घटना स्थल नाले से लेकर घर तक दौड़ते हुए अपने घर तक पहुंचा था जहां से अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस की टीम मामले के खुलासे के लिए सक्रिय हो गई थी। पुलिस अजहर के भाई समीर से भी पूछताछ कर रही है क्योंकि समीर का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस को लग रहा है कि कहीं उसी की किसी रंजिश के चलते तो नहीं उसके छोटे भाई की हत्या की गई है। सीओ संतोष कुमार का कहना है कि सर्विलांस की टीम भी काम कर रही है जल्द ही हत्यारे का कोई न कोई सुराग जरूर हाथ लगेगा।
परिजनों को तंत्र मंत्र की भी आशंका
अजहर के परिजनों का कहना है कि हो सकता है कि उनके बच्चे की मौत किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में न हुई हो। इसके लिए पुलिस आसपास के तांत्रिकों का भी पता कर रही है। पिता मजहर का कहना है कि उनके कानों से बेटे अजहर की जुबान से निकले आखिरी शब्द निकल ही नहीं रहे हैं। वह तो चाहते हैं कि बेटे के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
आसपास के मकानों पर लटके ताले
नाले के पास जहां पर अजहर का गला रेता गया वहां के दो तीन मकानों में घटना के बाद से ही ताले लटक रहे हैं। पुलिस उन घरों में रहने वालों का भी पता कर रही है कि वे गए कहां। नाले के आसपास घटना के वक्त के आसपास कौन कौन मोबाइल नंबर चल रहे थे। सर्विलांस टीम उन्हें पता कर रही है ताकि जल्द ही हत्यारे का कोई सुराग हाथ लग सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें