(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 09/12/19 उरई। पार्टी के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं के सहयोग से बहुजन समाज पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनाई जा सके। उक्त विचार बसपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने पत्रकारों से स्थानीय रघुवीर धाम में व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवाओं के जोश को देखते हुए आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा,और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुमत मे लाकर माननीया बहन कु.मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाई जा सके। इस अवसर पर झांसी चित्रकूट मंडल के प्रभारी लालाराम अहिरवार, चैनसुख भारती पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा,पूर्व अध्यक्ष मानसिंह पाल,राजेश कमल दोहरे ,उदयबीर दोहरे, रबीन्द्र सिंह राजावत, आशीष पाठक,सचिन पलरा मनीष आनन्द, होरीलाल रफीउद्दीन पन्नू, मनमोहन जाटव , राजीव भाटिया ,बृजेश प्रजापति धीरज पहाड़िया, रोहित गौतम , डॉ देवेंद्र, शशिकांत प्रमोद राजावत, राघवेंद्र ठाकुर , छोटेलाल, मनोज , शेर सिंह बड़ागांव, रोहित गौतम ,सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने बसपा को मजबूत करने का संकल्प लिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें