Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

10 दिन बीत जाने के बाद भी उरई पुलिस नहीं कर पाई हत्या का खुलासा#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई।मालूम हो कि10 दिन पूर्व उरई के मोहल्ला बघौरा उरई में हुई थी मासूम अजहर की गला रेत कर हत्या।।

पुलिस ने मृतक अजहर  के माता पिता को जल्द आरोपी को पकड़ने का दिया था भरोसा।

थक हार कर मृतक अजहर के माता पिता ने दर्जनों लोगों को लेकर खटखटाई पुलिस कप्तान की चौखट मांगा न्याय ।।

पुलिस कप्तान ने मासूम मृतक अजहर के माता-पिता को जल्द खुलासा कर आरोपी को जेल भेजने का दिया भरोसा ।

जहां एक ओर पुलिस कप्तान की अच्छी कार्यशैली के लिए मिल रहे हैं प्रशस्ति पत्र ।।

वहीं दूसरी ओर 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई मासूम की हत्या का खुलासा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision