Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में जालौन पुलिस को लगातार 16 वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई ।पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 सतीश कुमार के निर्देशन में जालौन पुलिस को IGRS प्रणाली मे शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जनपद को लगातार 16 वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जिसमें मा0 मुख्यमन्त्री कार्यालय की 72 ,ऑनलाइन 65 , जिलाधिकारी 147, जनसेवा केन्द्र/ लोकवाणी/पीजी पोर्टल 9-9 , सम्पूर्ण समाधान दिवस की 21 एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा निर्धारित मानक 74 के सापेक्ष 886  शिकायतों की सुनवाई कर पोर्टल पर फीड कराई गयीं तथा उक्त सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से शत प्रतिशत निस्तारण कराया गया जिससे जनपद जालौन को पुनः प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और जिसकी उच्चाधिकारियों द्वारा जालौन पुलिस की भूरि - भूरि प्रंशसा की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision