Latest News

शनिवार, 4 जनवरी 2020

22 दिन बाद भी नहीं खुल सकी सर्राफ़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 04-01-2020 उरई : रामपुरा की कानून व्यवस्था किस कदर चरमराई है इसकी बानगी 22 दिन पहले सर्राफ़ा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना से समझी जा सकती है। जिसका अभी तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हो सका है। 13 दिसम्बर को शाम को तीन बाइक सवार युवकों ने बीच बाज़ार से सर्राफ़ा व्यापारी ओमप्रकाश सोनी ऊर्फ़ रज्जू पुत्र शिवप्रसाद सोनी के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया था। बल्कि हवाई फ़ायरिंग के दहशत भी फैला दी थी। सर्राफ़ा व्यापारी के जेवरातों से भरे दो बैग लुटेरों ने लूट लिए थे,जिसमें सोने वाला बैग दुकान के कर्मचारी ने लुटेरों से भिड़ कर छुड़ा लिया था,जबकि तकरीबन 10 किलो चांदी से भरा बैग लुटेरे लूटने में कामयाब हो गए थे। इतनी बड़ी घटना होने से व्यापारी आक्रोशित हो उठे और दूसरे दिन थाना में पहुंचकर विरोध किया। जिस पर कोतवाल आरके सिंह ने 7 दिन की मोहलत मांगते हुए जल्द ही खुलासा करने को कहा था। यही नहीं विधायक मूलचन्द निरंजन ने भी लूट की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द पर्दाफ़ाश करने को कहा था। फिर भी 22 दिन गुज़र जाने के बाद लूट का खुलासा नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision