(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 26-01-2020 पाली हरदोई, 71 वें गणतंत्र दिवस पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूरी आन, बान और शान से फहराया। नगर पंचायत कार्यालय सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।
पाली नगर पंचायत कार्यालय पर पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेई ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर ईओ अवनीश शुक्ला, बरिष्ठ लिपिक बब्लू दीक्षित सहित सभी कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे। वहीं पाली थाने पर थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। थाना परिसर में झंडारोहण के दौरान एसआई बृजेश सिंह, मुकुल दुबे, नीरज बघेल, अबरार, अर्जुन, राजीव कुमार, अंकुर, श्रवण तिवारी, संदीप, रशीद खान आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ईओ अवनीश शुक्ला ने प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में झंडारोहण किया। यहां के बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली। साथ ही विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। भगवन्तपुर के वैष्णवी पब्लिक स्कूल में प्रधान अमर प्रकाश बाजपेई ने ध्वजारोहण किया। प्रधान दारा सिंह ने लखनऊ ब्राइट कैरियर स्कूल और जय गुरुदेव पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये। पब्लिक शिक्षा निकेतन में भी गणतंत्र दिवस पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्कूली बच्चों ने गीत, भजन, नृत्य, नाटिका, कविताओं आदि के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया साथ ही अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। यहां प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार भी बांटे गए। इसके अलावा शंकर लाल विद्या मंदिर, सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज, पंत इंटर कॉलेज आदि में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें