(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12-01-2020 उरई ।गौरतलब है कि एक जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार आलोक खन्ना की दुकान से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, चोर की फोटो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके संदर्भ में कोतवाली जालौन में दिनांक 5-1-2020 को मुकदमा अपराध संख्या 6/20 धारा 380ipc के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिरसा दो गढी निवासी मुन्ना लाल पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने जालौन कोतवाली पुलिस को पांच हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें