(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 29/01/2020 कुठौंद(जालौन) थाना सिरसा के ग्राम टिकरी में संदिग्ध परिस्थियों में युवक अर्जुन उर्फ पिन्टू उम्र 35 वर्ष आज सुबह फांंसी लगा ली घटना की जानकारी तब मिली जब आज दोपहर 12 बजे पिता छेदा लाल ए टी एम देने के लिए लड़के के पास गया तो देखा दरवाजा अंदर से बन्द था आवाज देने से कोई आहट नही आई आनन फानन में दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि पिन्टू का शव फांसी पर झूल रहा था घटना सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई बताते चले कि युवक कानपुर में रह कर काई साल से पानीपूड़ि का व्यापार करता था उसकी उरई में तारीख होने के कारण कल ही घर आया था लेकिन संदिग्ध परिस्थियों में युवक की फांसी लगने से मौत हो गई युवक अपने पीछे 2 बच्चे व पत्नी ममता को छोड़ कर चला गया है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें