(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 22-01-2020 नगर पंचायत कार्यालय से सरकारी अभिलेख चोरी करने से मना करने पर दबंग ने कर्मचारी को जमकर पीटा,हालत गंभीर,
पाली (हरदोई) नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया।जब एक युवक ने पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुरी तरह मारा पीटा।इस घटना में कर्मचारी का एक हाथ भी टूट गया।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी है। घटना के सम्बंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर निवासी सतीश चंद्र पाठक पुत्र महाराज नारायण पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नगर पंचायत पाली में चपरासी के पद पर कार्यरत है।
पीड़ित के मुताबिक बुधवार की दोपहर तकरीबन 3:15 पर जब वह नगर पंचायत कार्यालय के अंदर मौजूद था। उस समय पाली नगर के मोहल्ला बिरहाना निवासी शोभित मिश्रा पुत्र राम प्रकाश मिश्रा नगर पंचायत कार्यालय में उस समय आए जब अन्य कर्मचारी विभागीय कार्य से कहीं गए हुए थे। इसी बीच आरोपी शोभित मिश्रा ने वरिष्ठ लिपिक बबलू दीक्षित की मेज पर रखा एक जरूरी अभिलेख मना करने के बावजूद उठा लिया, और उसे चोरी से जेब में रख लिया।
यह देख पीड़ित ने इसका विरोध किया।जो दबंग को अखर गया।इसके बाद उसने नगर पंचायत के कर्मचारी पीड़ित (सतीश पाठक) को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।इस हमले में शोभित मिश्रा के द्वारा की गई मारपीट से कर्मचारी का हाथ टूट गया। घटना के बाद आरोपी दबंग मौके से भाग निकला। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हो गई है।कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं नगर पंचायत के कर्मचारियों में घटना को लेकर आक्रोशित हैं।जो आरोपी दबंग पर गुरुवार सुबह तक कड़ी कार्यवाही न होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार का एलान कर सकते हैं।अब देखना यह है कि पुलिस पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिला पाएगी या फिर दबंग के आगे नतमस्तक होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें