(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 06-01-2020 उरई । ग्राम हरदोई राजा मे स्व. वैध रामदयाल ( मास्टर ) मैमाेरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय दीपू त्रिपाठी जी प्रदेश महामंत्री शिवपाल फैन्स एसोसिएशन ने किया इस मौके पर दीपू त्रिपाठी ने कहा एसे आयोजनो से गांव मे युवायों मे शारिरीक स्वास्थ्य सही रहता हैं जबकी मोबाइलो से युवा पीढी बिगड़ रही बलवान गुर्जर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चौहान ,सलीम भाई, नीलू यादव, अनुज श्रीवास्तव, विक्रांत सोनी, पप्पू प्रधान आदि लोग मौजूद रहे एवं इस कार्यक्रम का आयोजन शिवम तिवारी, सौरभ तिवारी, कल्लू कांटा, अरुण वर्मा, विनोद सौनकिया, विनय राजावत, रोहित सौनकिया, कोमेश वर्मा आदि लोगो ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें