Latest News

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

चमत्कारी है भीमसेनी हनुमान#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 02-01-2020 उरई ।हिन्दू धर्म ग्रंथों के रचनाकार कृष्ण द्वैपायन महिर्षि वेद व्यास की पावन जन्म स्थली मंदिरों के नगर कालपी धाम में वैसे तो कई सिद्ध चमत्कारिक और पौराणिक धार्मिक स्थान मन्दिर है ।जिनमें राम भक्त पवन पुत्र वीर हनुमान के मन्दिर भी श्रंखलाबद्ध है जिनमें बटाऊ लाल कालिया स्थान छंगे आश्रम और रेलवे लाइन के पार यमुना के किनारे ढोणेश्वर मन्दिर के समीप भीमसैनी हनुमान मन्दिर जिसके बारे में बताया जाता है कि जब पांडव अपने अज्ञात वास पर थे तब उनके भाई भीम ने ही इस स्थान पर रहकर भगवान बजरंगबली की स्थापना कर उनका पूजन अर्चन किया करते थे ।जिसके चलते इनका नाम भीमसेनी हनुमान पडा़। रेलवे लाइन के दोहरी करण के कारण इस मन्दिर का स्थान परिवर्तित किया गया और रेलवे विभाग के द्वारा थोडा़ पीछे कर इस मन्दिर का भव्य निर्माण करा दिया गया है। भीम सैनी हनुमान के परम भक्त शशिकांत सिंह चौहान (कल्लू ठाकुर)ने बताया कि व्यक्ति कितनी भी मुसीबत में फसा हो कोई भी मनोकामना हो प्रत्येक मंगलवार को बाबा के दर्शन करे भगवान भीमसैनी हनुमान उसकी सारी विपतांयें हर लेते है और उसकी सारी मनोकांमनायें पूरी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision