Latest News

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

पाँच सूत्रीय मांगो के लिए छात्र संगठन द्वारा उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 07-01-2020 उरई ।बुंदेलखंड के विकास के नाम पर  हमेशा कुठाराघात किया जाता है बुंदेलखंड की धरा से छात्र संघ अध्यक्ष ने जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए राज्य सरकार को ध्यान आकर्षित कराया की किसानों गरीबों  को दिए गए आश्वासन तथा किए गए वादे मात्र सरकारी दस्तावेज पर सिमटकर किताबी ज्ञान ही रह गए छात्र संघ अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ आमरण अनशन करने का आह्वान किया जब तक कि वह आंदोलन करते रहेंगे जब तक सरकार किसानों की आधारभूत समस्याओं का समाधान नहीं कर देते इस समय किसानों की समस्याएं हैं किसानों के खेतों में पानी की समस्याएं आवारा पशुओं  व गाय़ का  पूर्ण प्रबंधन किया जाए जो कि किसानों की बहुत बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है ! इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी , रामजी छोटू तिवारी,  आदर्श मिश्रा , आशुतोष बाजपेई, आदित्य बाजपेई , विनय शुक्ला , दुर्गेश तिवारी,  नितिन , दिलीप आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision