Latest News

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

पिकअप डाला को बचाने में गन्ने से भरी ट्रॉली पलटी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 28/01/2020 पाली (हरदोई) नगर स्थित बरगद चौराहा पर शाहाबाद मार्ग से गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई।इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम शाहाबाद कस्बे से रूपापुर चीनी मिल में गन्ना बिक्री के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली चालक धर्मपाल अपने वाहन पर तौल कराने के बाद नगर के बरगद चौराहा पर पहुंच गया था।तभी विपरीत दिशा से एक अनियंत्रित पिकअप डाला अचानक ट्रैक्टर ट्राली के सामने आ गया।जिसे बचाने के प्रयास में ट्रॉली पलट गई।इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।वहीं हादसे की वजह से ट्रॉली में लदा गन्ना मार्ग पर फैल गया।जिसकी वजह से यातायात अवरुद्ध हो गया।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने लोगों की सहायता से काफी देर बाद यातायात शुरू कराया।इस दौरान बड़ी संख्या में शाहाबाद रूपापुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रहीं।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision