Latest News

शनिवार, 25 जनवरी 2020

धरना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी समझाने#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25, 26-01-2020 फोरलेन परियोजना प्रभावितों का तीसरे दिन भी जारी, कालपी (जालौन) राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित भूमि एवं भवन का मुआवजा न मिलने से नाराज प्रभावित व्यक्तियों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरना स्थल में एसडीएम ने आंदोलनकारियों के बीच बैठकर समझाया लेकिन प्रभावितों के द्वारा धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया गया। जिससे प्रशासनिक अफसरों को वापस लौटना पड़ा।

उल्लेखनीय हो कि झाँसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क चौड़ीकरण परियोजना में हाईवे किनारे के वाशिंदों के भूमि एवं भवनों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहण करने की कार्यवाही पूरी कर ली गई है एवं अधिग्रहित जमीन में सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य भी चल रहा है। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. बनारसीदास विश्नोई,एनुल हसन मंसूरी, प्रशांत सिंह ने उच्च अधिकारियों को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि बिना भूमि का प्रतिकर अदा करें प्राधिकरण की कार्यदायी संस्था गैर कानूनी ढंग से कब्जा करके सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही है। जिससें नाराज परियोजना प्रभावितों के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हाईवे किनारे धरना शुरू कर दिया गया है। जो लगातार तीसरे दिन भी चलता रहा। 

शनिवार की दोपहर को तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी तथा ईओ सुशील कुमार दोहरे के साथ धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने फोन के माध्यम से आंदोलनकारियों से अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार से वार्ता कराई तथा समझाते रहे। लेकिन प्रभावितों ने कहा कि हम लोग शांति पूर्वक धरना देते रहेंगे जब तक हम लोगों की मांग पूरी नही हो जाती है। जिसके बाद प्रशासनिक अफसर वापिस लौट गये।

पांच लोग अनशन मे बैठे


कालपी - धरना स्थल में लगातार तीसरे दिन भी शनिवार को पांच प्रभावित लोग नासिर हसन, इश्हाक मंसूरी, सत्यनारायन, नन्दलाल, इस्तियाक क्रमिक अनशन पर बैठे थे। तभी दोपहर को एक प्रदर्शनकारी की हालत बिगड़ गई तथा मौके पर ही डॉ. के माध्यम से उपचार कराया गया। इससे पहले गुरुवार तथा शुक्रवार को भी 5 - 5 आंदोलनकारियों के द्वारा क्रमिक अनशन चलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision