(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 08/01/2020 जालौन मे कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये तथा भारतीय जीवन बीमा निगम, इलाहाबाद बैंक, डाकघर समेंति कर्मचारियों ने हड़ताल की। जिसके कारण ग्राहक रहे परेशान। भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल जारी रखी उनका कहना है कि जाति धर्म के आधार पर विभाजन बंद करो, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये हो, पुरानी पेंशन बहाल करो, रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाये जाये, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाओ। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करो, समान कार्य को समान वेतन दो, प्रीमियम पर जीएसटी वापस ली जाये जैसे तमाम मुद्दों को लेकर इलाहाबाद बैंक, डाकघर समिति के कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाये और हड़ताल की। हड़ताल होने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। इस मौके पर राधाकृष्ण गुप्ता, प्रहलाद, शेखर श्रीवास्तव, प्रेमानंद, रामकुमार, नरेंद्र कुमार, आशीष वी पी वर्मा, राम किशोर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें