(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03-01-2020 उरई ।अजनारी ग्राम में स्व. तुलसीदीन, भगवती देवी एवं उनके पुत्र स्व. प्रेमदास की पुण्य स्मृति में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ,राजकीय मेडीकल कालेज उरई के प्राचार्य दिजेन्द्र नाथ मौजूद रहे। अजनारी ग्राम में पांचवें कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन डा. राकेश कुमार द्वारा किया गया जिसमें एक सैकड़ा गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को गलन भरी सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे गरीब और बेसहारा लोगों की मदद हो सके। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर लाल शुक्ला, डा. संजीव गुप्ता, आरडी कुशवाहा, हरदास कुशवाहा, भगवान दास कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी डकोर सुदामा शरण, सत्येंद्र सिंह सहित अशोक कुशवाहा, कमलेश कुमार, अखिलेश कुमार शर्मा, लोकेश कुशवाहा, मुकेश कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, मोहित, दीपांशु सहित कई लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें