Latest News

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

हिन्दराइजर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ग्राम नूरपुर में गरीबों को बांटे गए कम्बल#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03-01-2020  उरई (जालौन) आटा थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में हिन्दराइजर वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर जय प्रकाश सिंह ने ग्राम के लगभग एक सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद ग्रामीणों में कंबल वितरण कराया । कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश सिंह सेंगर (राष्ट्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा) ने इस जनहित के कार्य के लिए हिन्दराइजर वेलफेयर फाउंडेशन को धन्यवाद दिया । उन्होंने हिन्दराइजर वेलफेयर फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश सिंह चौहान व आए हुए अतिथि दैनिक समृद्धि न्यूज़ के ब्यूरो चीफ अजय मिश्रा, ब्यूरो चीफ पब्लिक स्टेटमेंट विष्णु बल्लभ चंसौलिया, देवेश सिंह, डायरेक्टर जयप्रकाश सिंह, जिला संयोजक लवकुश सिंह, सदस्य दिग्विजय सिंह, राजाभैया, लक्मन सिंह, अभिषेक मिश्रा, श्याम बाबा, राजनारायण सिंह सेना पुलिस आदि को धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि गरीबी समाज का अभिशाप है हमे अपने श्रम द्वारा गरीबी को समाप्त करना है और नशामुक्त समाज की रचना करनी है । समाज से सभी प्रकार के भेदभाव मिटाना है, छुआछूत समाज का अभिशाप है यह भी हम सबके प्रयास से मिटना चाहिए । हम सबके प्रयास से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामजी मिश्रा पूर्व प्रधान, महेंद्र पाल सिंह , अशोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, हरगोविंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision