(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 27/01/2020 उरई।खेलो इण्डिया खेलो के तत्वाधान में जालौन फेडरेशन द्वारा आयोजित जनपदीय कबड्डी टूर्नामेंट का M.L.B. इण्टर कालेज जालौन में शानदार आगाज हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी श्री प्रमिल कुमार सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । फेडरेशन के अध्यक्ष कौशल किशोर गुर्जर ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जनपद की 28 टीमों ने प्रतिभाग किया.नाट आउट मुकाबले में चौदह टीमे विजयी घोषित की गयी जिसमें विजेता टीमों में इटइया ,अटा , कन्झारी, काशीपुरा ,डीहा , जय श्रीराम, अटा 2 , MLB कालेज की टीमें मुख्य रूप से सही.. फेडरेश के प्रमुख पदाधिकारियों में , अध्यक्ष कौशल किशोर गुर्जर , उपाध्यक्ष , भूपेश बाथम , सचिव कृपाशंकर द्विवेदी , सह सचिव डॉ. रविशंकर अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अंगद सिंह तोमर , मीडिया प्रभारी अमृतलाल नागर , संरक्षक डां. नितिन मित्तल आदि उपस्थित रहे. निर्णायकों में मुख्य रूप से चन्द्रपाल सिंह गुर्जर , पप्पू थापा (मायरा फ़ाउडेन्शन) ,अलीम सर (सामाजिक कार्यकर्ता,) शान्ति स्वरुप महेश्वरी, पुरूषोत्तम कुशवाहा, सुरेश द्विवेदी ,रामशंकर , महेन्द्र सिंह , डां राकेश निरंजन , बलराम सिंह , वीरपाल सिंह बृजपाल गुर्जर , वीरेन्द्र राजपूत , सुयश पटेल ,रवि राजावत , रामजी गुर्जर , संजय सिंघाल रहे. कार्यक्रम का संचालन भी संजय सिंघाल द्वारा किया गया।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें