Latest News

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने वाले अवैध बालू भरे ट्रक चालक को माधौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/01/2020 उरई ।कुछ दिन पहले ही 24/01/2020 को मुखबिर की सूचना पाकर मध्य प्रदेश से जालौन जाने वाले अवैध वालू भरे ट्रक को पकड़ने गये एसडीएम माधौगढ़ सालिकराम को ट्रक चालक ने मारने के इरादे से जोरदार टक्कर मारी थी जिसमे बैठे उपजिलाधिकारी तो बाल - बाल बचे गये लेकिन उनकी गाड़ी  क्षतिग्रस्त हो गयी थी व अवैध बालू भरे ट्रक को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार चल रहा था जिसपर ट्रक चालक अज्ञात के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं मे 8/20धारा353/307/427IPC व 4/21 खनिज अधि० योग  पंजीकृत कर लिया गया था  जिसकी विवेचना बंगरा चौकी इंचार्ज दिलीप वर्मा द्वारा की जा रही थी अभियुक्त को बंगरा मिहोना रोड गोपालपुरा तिराहा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision