(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 27/01/2020 राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय ईंटो में तिरंगा का हुआ अपमान,
छः बजकर सत्ताईस मिनट तक भी नही उतारा गया राष्ट्रीय ध्वज
जालौन।सरकार और अफसरों की मेहरबानी से समय पर वेतन मिलता रहे इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं सोचना यह हाल है राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईंटो के स्टाफ का जिन्हें रविवार के दिन ध्वजारोहण बहुत ही जोखिम का कार्य नजर आया वैसे तो पूरे सत्र देर से आना जल्दी जाना आम बात है लेकिन राष्ट्रीय पर्व पर भी यही आलम रहा प्रधानाध्यापक का विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक के पद पर जितेंद्र कुमार सक्सेना बच्चों के भविष्य के साथ मजाक बनाने पर पूरी तरह से कसे हुए हैं उसी में सहायता के रूप में सहायक अध्यापिका वन्दना अवस्थी का भी हाल वही है जैसे हमारे प्रधान अध्यापक वैसा ही रवैया हमारा है विद्यालय का निर्धारित समय 8:50 है जबकि अध्यापकों की उपस्थिति 10 बजे से पहले होना तो मानो असम्भव है विद्यालय में 65 छात्र है और उन सभी छात्रों का जीवन अंधकार में ढकेलने में सहायक है विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शासन के लाख प्रयासों के बाद भी विद्यालयों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। राष्ट्रीय ध्वज को भी फहराने के बाद समय से नहीं उतारा गया है।देर रात्रि तक तिंरगा फहराता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें