(राजन बाजपेयी की रिपोर्ट) 28-01-2020 पालिका कांड का आरोपी पीड़ित व्यक्ति को दे रहा खुलेआम धमकी,
थाना पुलिस की निगाहें भी पीड़ित की जगह आरोपी पर मेहरबान,
पाली(हरदोई) विगत जनवरी को नगर पंचायत कार्यालय पर हुए आरोपी शोभित मिश्रा द्वारा कर्मचारी सतीस चन्द्र पाठक को जमकर मारा पीटा था।जिसमें पीड़ित व्यक्ति का एक हाथ भी टूटा।जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने पर पीड़ित व्यक्ति ने स्वयं दर्ज कराई। लेकिन नगर पंचायत कार्यालय के अंदर हुई मारपीट की इस। घटना के बाद भी आरोपी दबंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिससे पीड़ित भयभीत हैं, क्योंकि आरोपी द्वारा लगातार उसे धमकी दी जा रही हैं। ऐसा सनसनीखेज आरोप श्री पाठक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र व वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोई स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने की वजह बताते हुए बताया है
कि वह हर दिन दबंग के अपमानजनक व धमकी भरे शब्दों के चलते घुट घुट कर मर रहे हैं। पीड़ित की माने तो पुलिस आरोपी पर सत्तापक्ष से नजदीकियों के चलते हाथ नहीं डाल रही हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अभी तक डॉक्टरी रिपोर्ट भी मुकदमे में सम्मिट नही की है। वहीं यदि श्री पाठक के आरोपों पर गम्भीरता से सोंचे तो वाकई बेहद संगीन आरोप है।इस घटना के आरोपित को खुले आम स्वछंद विचरण के लिए छोड़ने वाली स्थानीय पुलिस को ऐसी घटना को गम्भीरता से लेना चाहिए।ऐसे प्रकरण पर आवारा घूमने वाले दबंगों से जान माल का नुकसान पीड़ितों के साथ भविष्य में सभ्रांत नागरिकों को उठाना पड़ सकता है।वहीं कुछ लोग इन घटनाओं का अनुकरण भी करने से नहीं चूकेंगे ।ऐसा सभ्रांत नागरिकों का कहना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें