Latest News

रविवार, 12 जनवरी 2020

निवाला परियोजना 34 वा सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न#Public Statement


(वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 12-01-2020 कानपुर: आदर्श महिला मंडल से संस्था द्वारा निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 12/01/20 20 को 34 वा सप्ताह निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का  शुभारंभ करते हुए समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव ने बताया सभी बहनों का सहयोग निरंतर मिल रहा है  और सीता की रसोई का कार्यक्रम आगे बढ़ता जा रहा है इस हफ्ते की सब्जी की व्यवस्था श्री आकाश श्रीवास्तव  द्वारा की गई है कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे समाजसेवी अंजली श्रीवास्तव सिखा डे कविता चौधरी अर्पणा श्रीवास्तव राम जानकी सोनी कुमुद लता वर्मा सुमन यादव संध्या पासवान ईंदू राणा हिंदू राणा आकाश श्रीवास्तव श्रीकांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision