Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित 25 वां विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ#Public Statement


(रोशनी चौरासिया की रिपोर्ट) 14/01/2020 कानपुर: उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित 25 वां विशाल खिचड़ी समरसता भोज का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कानपुर कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें सभी ऑफिसयल सटॉफ, लॉबी के लोको पायलट, गार्ड, रेलवे कॉलोनी के कर्मचारी, गैंगमेन ट्रैकमेन, के साथ साथ ठेकेदार के सैंकड़ों मजदूरों ने प्रसाद ग्रहण किया। बची गई प्रसाद सामग्री को ठेकेदार मजदूर के परिवार में वितरित कर दिया गया। भोज समारोह में महामंत्री आई पी एस चौहान, मंडल अध्यक्ष यशभान सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष ओ पी मिश्रा, उपाध्यक्ष मनोज झा, कार्यकारिणी सदस्य आर एन गुबरैले, मंडल मंत्री राजाराम मीणा, कुन्दन कुमार सिंह, टैकमैन के महामंत्री मनोज यादव, अनवरगंज शाखा मंत्री राजेश यादव, दीपांकर द्विवेदी, राकेश रंजन, कुलदीप जाटव, अर्जुन यादव आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision