Latest News

सोमवार, 20 जनवरी 2020

माइनरों के ओवर फ्लो होने से किसानो की जान हलक मे#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19, 20-01-2020 उरई ।कुठौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोन में माईनरओवर फ्लो होने की वजह से लगभग तीस एकड़ जमीन में पानी यह भर गया जिससे मटर,मसूर,लाही, गेहूं की फसल में भारी नुक़सान हुआ है एक तरफ प्रकृति की आफत वे मौसम बरसात से किसान परेशान था और ऊपर से नहरों के ओवरफ्लो होने से भारी नुक़सान हुआ है किसान राकेश, मुन्नीलाल बालिस्टर, राम सुरेश, अनिल चौहान, कुलदीप सिंह,समरथ, गुड्डू भदोरिया इनका नुकसान हुआ है उपजिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और किसानों के नुक़सान के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे।पिछले कुछ वर्ष पहले भी बरसात के समय ओवरफ्लो से फसलों को नुकसान हुआ था।। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision