Latest News

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

रूरल बैकयार्ड बकरी/भेंड़ पालन लाभार्थी आवेदन करें#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 24-01-2020 उरई ।मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के सभी उपमुुख्य पशुचिकित्साधिकारी पशुचिकित्साधिकारियों की बैठक विकास भवन में आयोजित की गई, जिसमें लाइव स्टाक मिशन के अन्तर्गत रूरल बैकयार्ड बकरी, भेड़ तथा सूकर इकाईयों की स्थापना हेतु लाभार्थियों का चयन किया जाना है। जिसका प्रचार प्रसार व्यापक रूप से आपके द्वारा किया जाना है। जिससे ग्रामीण अंचलो के पशु पालको को इसका लाभ मिल सकें। लाभार्थियों को आवेदन पत्र पर आवेदन करना होगा, जिसमें आधार कार्ड, बैक खाते की छायाप्रति आदि लगाना अनिवार्य है चयनित लाभार्थी को बकरी/भेड़ पालन योजना में 10 बकरी/भेड़ तथा एक बकरा/मेढ़ा एवं सूकर पालन योजना में 03 मादा सूकर/एक नर सूकर पशु पालन विभाग द्वारा सरकारी धनराशि से उपलब्ध कराया जायेेगा। लाभार्थी को बकरी/भेड़ योजनान्तर्गत 6600/रू0 मार्जिन मनी तथा सूकर योजनान्तर्गत 2100/रू0 जमा कराना अनिवार्य है। कुल लागत का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी जमा करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 09.02.2020 निर्धारित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision