Latest News

शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

सेलरी ना मिलने से भुखमरी की कगार पर एम्बुलेंस सेवा चालक, काली पट्टी बांधकर कर रहे विरोध#Public Statement


(विष्णु चंंसौलिया की रिपोर्ट) 03-01-2020 उरई। एंबुलेंस चालकों ने बताया कि उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं आई सेलरी,बिना सेलरी कैसे जलेगा घर में चूल्हा

अभी तक नहीं आया कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुध लेने
थक-हारकर बोले एम्बुलेंस चालक यदि समय रहते सुनवाई नहीं हुई तो पन्द्रह जनवरी से खड़ी कर दी जाएगी सभी एम्बुलेंस।

काली पट्टी बांध कर मुख्यालय पर जारी है विरोध प्रदर्शन,
पहले भी अपनी मांगों को लेकर एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कर चुके हैं अपना विरोध दर्ज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision