Latest News

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

दहेज के लिए पति ने दिया पत्नी को मौखिक तलाक#Public Statement



(रोशनी चौरासिया की रिपोर्ट) 31-01-2020 कानपुर: समाज में खोखल रिती दहेज प्रथा से पीड़ित फिर एक बेटी और बहू हुई घर से बेदखल,समाज में फैली यह कुप्रथा महिलाओं का जीवन अस्त-व्यस्त और त्रस्त कर रही है, ऐसा ही एक मामला अनवरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर उसके ससुराल जनों के द्वारा पीड़ित को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करते हुए तथा मारपीट गाली गलौज वह अतिरिक्त दहेज की मांग करके काफी समय से लगातार सताया जा रहा है तथा उसके पति ने मौखिक रूप से तलाक भी दे दिया है जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट ससुराल जनों के खिलाफ जमा थाना अनंवारगंज में एफ आई आर नंबर 0011 26-1-2020 समय 22:00 बजे दर्ज कराई गई ।

 जिसके पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा चुका है पीड़िता की हालत तब से लगातार खराब है, और उसका 27-01-2020 को सिटी स्कैन भी कराया गया था, इस घटना के संबंध में समय रात्रि 11:00 बजे कुछ समर्थक व हितेषी कुछ अन्य अज्ञात लोग भी आए यह लोग उपयुक्त घटनाक्रम के संदर्भ में दर्ज कराई एफ.आई.आर. वापस लेने व कोई कार्यवाही न करने के लिए दबाव डालने लगे, पुलिस को गुमराह करने वा मामले को समाप्त करने की धमकी देकर पीड़िता पर ही उल्टा मुकदमा कराने को कहने लगे तथा बात ना मानने पर  पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मामले से निपट लेने की बात कहकर डराने का प्रयास किया।


 उस समय पीड़िता के परिवारिक जन व मोहल्ले के लोग भी मौजूद थे जिनके मौजूद होने के कारण दोबारा आने की धमकी देकर अपराधी वापस लौट गए इस पूरे प्रकरण की एफ.आई.आर. प्रतिलिपि पीड़िता द्वारा पूर्व में थाने में जमा है लेकिन अभी तक पुलिस ने ससुराली जनों के प्रभाव में आकर कोई भी कार्यवाही नहीं की है जिसके उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं और पीड़िता को लगातार जान माल की हानि पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं।जिससे  पीड़िता बहुत ही भयभीत हैं ।पीड़िता का कहना है कि आरोपितो को उसके परिवार जन इमरान अली मेराज अली मजहर अली पुत्र मुशर्रफ अली ने अपने माता-पिता एवं फैजी अली को कहीं छिपाए रखा है और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोगों को शहर से बाहर भेजने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने इन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने की व न्याय दिलाने की सिफारिश की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision