Latest News

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

झूलते तारों की चपेट में आने से 18 वर्षीय लड़की की मौत महिला घायल #Public Statement


(राजन बाजपेई की रिपोर्ट) 10-01-2020 बावन (हरदोई)  विद्युत विभाग की लापरवाही से छत पर काम से गई 18 वर्षीय बालिका नेमू पुत्री मधुरपाल निवासी अमिरता खुमारीपुर झूलते तारों की चपेट में आने से काफी जल गई, जिससे बालिका की दर्दनाक मौत हो गई | जबकि बालिका को बचाने गई महिला सुधा पत्नी नरपति काफी झुलस गई जिसे 100 नंबर पुलिस ने साथ लें जाकर भर्ती कराया | आपको बताते चले कि विद्युत विभाग की लापरवाही से झूलते तारों या करंट की चपेट में आकर आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ती है | ताज़ा मामला खुमारीपुर ग्राम पंचायत के अमिरता का है जहां 18 वर्षीय बालिका नेमू अपनी छत पर गई तो 11000 लाइन की चपेट में आ गई जिससे बालिका जल गई और उस बालिका की मौके पर मौत हो गई | विद्युत विभाग बड़ा ही लापरवाह विभाग साबित हो रहा है किसी की मौत से विद्युत विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता है, जबकि उस माता - पिता से पूछिए जिसकी औलाद विद्युत विभाग की लापरवाही से अपनी जान गंवाने को मजबूर है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision