(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 24-01-2020 उरई ।शासन द्वारा निर्धारित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम जो दिनांक 20.01.2020 से 26.01.2020 तक कुल 07 दिन जनपद में जागरूकता अभियान चलेगा जिसके तहत आज पांचवें दिन जिला महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा आज की जन्मी हुयी बेटियों के जन्मोत्सव के रूप में उनके माता-पिता श्रीमती किरन पत्नी श्री राहुल, श्रीमती शिवी पत्नी गोविन्द, श्रीमती रिजवाना पत्नी श्री शमीश, श्रीमती नीरज पत्नी अखिलेश, श्रीमती पूजा पत्नी श्री प्रदीप, श्रीमती फराह पत्नी श्री जावेद, श्रीमती पूजा पत्नी श्री प्रमोद, श्रीमती राजकुमारी पत्नी श्री गौरव, श्रीमती किरन पत्नी श्री राजबीर, श्रीमती कलावती पत्नी श्री हरीओम, श्रीमती मीरा पत्नी श्री शिवकुमार, श्रीमती कंचन पत्नी श्री दीपक, श्रीमती प्रियंका पत्नी श्री दिनेश, श्रीमती दीपा सिंह पत्नी श्री हरविंद, श्रीमती नीतू पत्नी श्री राकेश, श्रीमती दीक्षा पत्नी श्री गौरीशंकर, श्रीमती बबली पत्नी श्री सुरेन्द्र, श्रीमती विनय कुमारी पत्नी श्री पंकज, श्रीमती महरून निशा पत्नी श्री दिलशाह, श्रीमती फूली पत्नी श्री विमल, श्रीमती जुबेदा पत्नी श्री नसीम, श्रीमती शिल्पी पत्नी श्री नेपाल सिंह, श्रीमती दीपिका पत्नी श्री नीरज सोनी, श्रीमती जहीरा बेगम पत्नी श्री मो0 बाकिर एवं श्रीमती अफरोज पत्नी श्री इकरार को कन्या गौरव सम्मान पत्र तथा किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी बच्चियों के सुखद भविष्य हेतु शासन द्वारा जो भी योजनाये चलायी जा रही है उसका लाभ दिये जाने की बात की। उन्होने बच्चियों के माता-पिता से कहा कि बच्चियों को समय-समय पर उनका टीकाकरण लगाये जाने को भी कहा जिससे वह स्वस्थ्य रहे।इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रोबेशन अधिकारी गुलाब सिंह सहित जिला महिला चिकित्सालय के कर्मचारी एवं जिला प्रोबेशन के कर्मचारी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें