Latest News

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

टप्पेबाजी महिलाओ को बिठूर पुलिस ने मौके पे धर दबोचा#Public Statement


(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट) 9, 10 जनवरी 2020 कानपुर: थाना बिठूर क्षेत्र के इस्कॉन मंदिर से बीते दिन दर्शन करने के लिए आई महिला के पर्स पर कुछ महिला चोरों ने हाथ साफ कर दिया था जिसकी रिपोर्ट थाना बिठूर में लिखी गई थी महिला के साथ हुई चोरी की घटना को क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर और थानाध्यक्ष बिठूर ने गंभीरता से लिया और क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष बिठूर द्वारा टीम गठित की गई थी और चोरों की तलाश की जा रही थी इसके बाद गुरुवार को कड़ी मेहनत के बाद मंधना स्टेशन के पास से तीन महिला चोरों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ।

बिठूर के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में 1 जनवरी को दर्शन के लिए आयी महिला के पर्स से सोने व हीरे के आभूषण व कुछ पैसे चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत थाना बिठूर में दर्ज कराई गई थी जिसको क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर व थाना अध्यक्ष बिठूर द्वारा गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई और काफी मेहनत के बाद गुरुवार को मंधना स्टेशन के पास से थाना बिठूर पुलिस ने तीन महिला चोरों को आभूषण के साथ पकड़ लिया 

और पूछताछ की तो उनका नाम शकुंतला देवी पत्नी राजाराम  निवासी रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, सुधा पांडे पत्नी राम प्रकाश पांडे निवासी पाराप्रतापपुर जनपद कानपुर नगर, रूबी पांडे पत्नी दीपक पांडे निवासी हरचन्द्रपुर जनपद औरैया पता चला और पूछताछ में महिला चोरों ने बताया कि 1 जनवरी नव वर्ष को दर्शन के लिए आई महिला के पर्स से तीनों ने मिलकर सोने व हीरे के आभूषण व पैसे निकाले थे जिसको पुलिस ने महिला चोरों के पास से बरामद भी कर लिया महिला चोरों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,की टीम ने  मिलकर तीनो महिला चोरों को पकड़कर चोरी के आभूषण बरामद कर लिया और तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision