Latest News

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

मैत्री बुद्ध बिहार में खिचड़ी भोज का आयोजन#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/01/2020 उरई ।मैत्री बुध्द विहार बाघौरा उरर्ई मे मकरज सँक्राति व लोहडी के अवसर पर चाय,खिचडी का वितरण किया गया, हजारों राहगीरों और मुहल्ला वासियो ने कडकडाती ठंड मे भँडारे का आनंद लिया,
भँडारे का आयोजन बाघौरा के  युवा जागरण मँच व स्वराज अभियान के नरेंद्र प्रताप सिंह दयाकुमार,जितेंद्र सिंह(जीतू राणा)अनूप कुमार, करन सिंह, कुन्नू लाल,शैलेन्द्र कुमार, गुलाब पाल,कुलदीप, शँकर सिह,मनमोहन सिंह, आदि युवाओं ने क्रार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया,

स्वराज अभियान के जिलाध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा ऐसे मानवीय समाजिक समरसता को बढावा देने वाले कार्यक्रम का होना समाज की अच्छी भूमिका दर्शाता हैं।ऐसे कार्यक्रम से मानवता को बल मिलता हैं, ऐसे परोपकारी कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए, बौद्ध भिक्षु भंन्ते ज्ञान ज्योति के भोजन दान तथागत बुध्द का सबसे प्रिय कार्य बताया, बुध्द जी कभी भी किसी भी अतिथि को भूखा नही जाने देते थे उन्होंने भूख को पाप की जड बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision