Latest News

सोमवार, 20 जनवरी 2020

क्षमता से अधिक गोवंश उनकी क्षति का कारण#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20-01-2020 उरई ।मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि विकासखंड कदौरा के ग्राम बबीना में बनी गौशाला जिसकी क्षमता 40 से 50 गोवंश की थी। बरसात के कारण ग्राम वासियों ने अपने जबरन गोवंशो को उसमें ठूस दिए थे। जिसके कारण उसमें गोवंशो की संख्या 120 हो गई जिसमें ०3 वृद्ध गाये तथा ०२ बछड़े आपस में लड़ने के कारण क्षति हुई । जिसका सम्मान पूर्वक निस्तारण करा दिया गया । गौशालाओं में कीचड़ होने के कारण पास की दुकानों को खाली कराकर उसमें गौशाला स्थापित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सचिव के निलंबन /विभागीय कार्यवाही तथा ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किए जाने हैं । इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने भी जबरन अनाधिकृत रूप से गौशालाओं में गोवंशो को रखने के कारण अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision