Latest News

रविवार, 19 जनवरी 2020

पुलिस ने टॉप टेन अपराधी गाँजे सहित पकड़ा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 19-01-2020 उरई: एक बार फिर तेज तर्रार जालौन पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जालौन कोतवाली प्रभारी  सुनील कुमार सिंह  और  उनके सहयोगी  श्री संजीव दीक्षित उप निरीक्षक  जालौन  कॉन्स्टेबल कप्तान सिंह कॉन्स्टेबल रंजीत कुमार को अशफाक उर्फ चिरकुट्टा पुत्र मुन्ना फदालि निवासी मोहल्ला खटीकान जालौन को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । मुजरिम टॉप 10 शातिर जिला बदर अपराधी  है ।अपराधी को 6 माह की अवधि में के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किया गया था । अपराधी को पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ कोतवाली जालौन क्षेत्र के मोहल्ला हरिपुरा बालाजी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है मुजरिम का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है जिसके ऊपर 22 मुकदमें चल रहे हैं सभी मुकदमे थाना कोतवाली जालौन की हैं। अपराधी पर  एनडीपीएस की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है अपराधी आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर जैसे मामलों में पहले से वांछित है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision