(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 15/01/2020 उरई (जालौन) बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थान ईशा बैंकवेट जेल रोड उरई में मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 64 वा जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 64 प्वॉइंट का केक काटा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौशाद अली पूर्व एमएलसी बुंदेलखंड इंचार्ज प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चैनसुख भारती एवं पूर्व मंत्री अकबर अली रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने की मंच का संचालन उदयवीर दोहरे ने किया मुख्य अतिथि नौशादअली को 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया एवं जनपद जालौन से कोने कोने से आए कार्यकर्ताओं में अलग सा जोश और जुनून दिखाई दिया एवं इस मौके पर बसपा ने 250 से ज्यादा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को केक भी बांटा गया ।
कार्यक्रम करीब हजारो की संख्या में ज्यादा महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ बसपा नेता मौजूद रहे इस मौके पर मंच पर उपस्थित ब्रजेश जाटव , श्रीपाल ,रामदुलारे कुशवाहा, कैलाश राजपूत राजेश जाटव, जगजीवन अहिरवार, जमीर आलम, संतराम कुशवाह,छुन्ना पाल मूलशरण कुशवाहा, रामबिहारी बाबू जी पूर्व वामसेफ़ जिलाध्यक्ष ,बृजेश प्रजापति , पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल चौधरी ,व पूर्व जिलाध्यक्ष परशुराम पाल, रईस खाँन, जगदीश प्रजापति , अल्ताफ खान ,रामसनेही, चेतन प्रकाश अहिरवार अल्ताफ खान रामदुलारी कुशवाह कमल दोहरी अवधेश निरंजन डॉक्टर देवेंद्र कुमार ,कैलाश राजपूत ,मनीष आनन्द ,बृजेश बाल्मीकि ,श्याम सुंदर,सचिन पलरा ,रुद्रप्रताप सिंह ,राहुल , बबलू चौधरी , बंटी गौतम, रफीउद्दीन पन्नू ,जितेंद्र दयालु, विवेक चौधरी ,ज्ञानसिंह, मनोज दिवाकर ,अजीत सिंह शैलेंद्र गौतम एडवोकेट दमरास ,सुधीर आनंद, एवं तमाम बरिष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वही मुख्य अतिथि ने कहा कि हम मायावती का जन्म दिवस बडे ही हर्ष उल्लास एवं जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं और उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले 2022 के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून उत्पन्न किया ।राजा भैया निरंजन मांडरी व बॉबी पटेल सोमई ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ सहित बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्हें सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि में माला पहनाकर पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराई। बहुजन गायक प्रेमचंद भारती व सुखबीर बौद्ध ने अपने गीत के माध्यम से समा बांध दिया एवं दूरदराज से आए कार्यकर्ताओं में एक अलग तरीके का जोश और जुनून दिखाई दिया एवं पूरा प्रांगण जय भीम जय कांशीराम के नारे गूंज उठा ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें